पोस्टमार्टम को लेकर डॉक्टर और सब इंस्पेक्टर में तनातनी


मुलताई। (अक्षय सोनी/ राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट)
सदा प्रसन्न घाट में मिले अज्ञात युवती के शव के पोस्टमार्टम को लेकर अस्पताल में डॉक्टर अमित नागवंशी और सब इस्पेक्टर ए आर खान के बिच तनातनी हो गई। बताया जा रहा है की पुलिस द्वारा सुबह से शाम तक मशक्कत करके बड़ी मुश्किल से शव निकालकर मुलताई PM लिए  लाया गया लेकिन अस्पताल में डॉ नागवंशी द्वारा PM करने से साफ मना कर दिया गया। SI खान ने जब इसे लिखित में देने का कहा तो डॉ द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए इसका एक युवक के माध्यम से मोबाइल से रिकार्डिंग कराई जाने लगी जिस पर पुरे दिन से परेशान खान भड़क गए। इधर पुरे मामले में BMO प्रशांत सेन ने बताया की PM महिला चिकित्सक से कराया जाएगा लेकिन फ़िलहाल अस्पताल में महिला डॉ नही है इसलिए CMHO को सुचना दे दी है इस डॉ और पुलिस की  तनातनी के कारण गुरुवार शव का PM नही हो पाया जो शुक्रवार जिला मुख्यालय से महिला डॉ आने के बाद होगा। पुलिस के अनुसार डॉ नागवंशी हमेशा MLC कराने अस्पताल जाने वाले आरक्षकों से भी अभद्र व्यवहार करते हैं तथा उन्हें घंटों खड़े रखते हैं। पूर्व में डॉ नागवंशी पर मृतक के परिजनों से  PM के एवज में पैसे लेने के आरोप भी लग चुके हैं जिसकी शिकायत भी हुई है वंही अस्पताल में कई बार मरीजो के परिजनों से भी विवाद हो चूका है। फ़िलहाल अस्पताल में डॉक्टरो की कमी के चलते कई बार नागरिक अभद्रता का शिकार होने के बावजूद शिकायत नही करते। गुरुवार हुए डॉ और सब इस्पेक्टर में विवाद आगे बड़ा रूप लेने की आशंका नजर आ रही है।

Source : Agency

6 + 5 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]